Jio is launching Jio Phone 3, Click Here to know full features and specifications
|
मुकेश अंबानी ने कहा कि जिओ फोन को अब तक ढाई करोड़ से ज्यादा यूजर्स खरीद चुके हैं। इसी के ध्यान में रखते हुए हमनें जियो फोन का अपग्रेडेड वर्ज़न लॉन्च किया है।
जियो फोन 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले है। वही स्टोरेज की बात करे तो 1 जीबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। जिओ फोन की तरह जियो फोन 3 में 4 जी सपोर्ट और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में जियो के इस फोन में वोल्टी, वाई-फाई एफएम, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
इसके लॉन्च होते ही एक बार फिर वही हंगामा मचना शुरू हो गया है जो Jio को लॉन्च करने के बाद फैला था। लेकिन इस बार टेलीकॉम जगत के साथ साथ मोबाइल जगत भी इससे बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ है। हालाँकि इसे टक्कर देने के लिए इंटेक्स ने अपना एक फीचर Phone पेश जरुर किया है लेकिन क्या वाकई ये फीचर Phone Jio Phone and Jio Phone 2 को टक्कर दे पायेगा आप आगे यही जानने वाले हैं। इसके साथ ही आप Jio Phone 3 की बुकिंग, इसकी कीमत और ऐसे कई सवाल के जवाब पानें वाले हैं जो मेरी तरह ही आपके मन भी जरुर होंगे।
मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio के कारण भारत डाटा इस्तेएमाल के मामले में दुनिया में नंबर 1 बन गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मोबाइल डाटा यूसेज में भारत ने अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ा दिया है। Jio ने 10 महीने में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। Jio से 170 दिनों में 20 करोड़ लोग जुड़े।
मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में 105 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं। इसमें 55 करोड़ फीचर Phone है जिन्हें Smartphones की सुविधा नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही रिलायंस Jio का कवरेज देशभर 99.9 फीसदी होगा और साथ ही Jio का नेटवर्क देशभर में लगातार बढ़ रहा है। वही, पिछले कुछ महीनों से TRAI के स्पीड टेस्ट में Jio टॉप पर रहा है।
Jio Phone 3, 15 March 2020 से उन यूजर्स को उपलब्ध होगा जो इसके लिए प्रीबुकिंग करेंगे। Jio Phone 3 की प्रीबुकिंग 15 Feb से शुरू होगी। जबकि यह Phone यूजर्स को टेस्टिंग के लिए 2 March से उपलब्ध होगा। मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य हर हफ्ते 5 लाख Jio Phone 3 उपलब्ध कराना है।
Jio is launching Jio Phone 3, Click Here to know full features and specifications
Reviewed by Sunil Choudhry
on
December 19, 2019
Rating:
No comments: