Asus Zen phone z7 launched in Taiwan, Soon launching in India Too.
आसुस ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन आसुस जेनफोन 7जेड को Taiwan में लॉन्च कर दिया है। फोन की लॉन्चिंग Taiwan में आयोजित एक इवेंट में हुई। इस फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर asus.com से होगी। बता दें कि मंगलवार की शाम को asus.com पर फोन को कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया था, हालांकि थोड़ी देर लिस्टिंग हटा दी गई। फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें आईफोन X जैसी डिस्प्ले मिलेगी और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 945 प्रोसेसर मिलेगा। आसुस जेनफोन जेड7 में डुअल रियर कैमरा है। डिस्प्ले में दिए गए नॉच (डिस्प्ले के सबसे ऊपर दी गई खाली जगह) को छिपाया जा सकता है और फिर ऑन भी किया जा सकता है। यह फोन मेटौर सिल्वर और मिडनाइट ब्लूट कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की बिक्री 15 Feb से होगी।
Asus Zenphone Z7launched in Taiwan,Soon launching in India Too. |
अगर आप इस फोन का प्री-ऑडर 1 Feb तक करते हैं तो आपको 4000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं। जेनफोन 7Z के दूसरे वर्जन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। इसकी कीमत 700 यूरो (करीब 55,000) रुपये है।
इस हैंडसेट को असूस की वेबसाइट से प्री-ऑडर किया जा सकता है।
ASUS ZenFone Z7 में 8 इंच (1080 x 2246 पिक्सल) 100% डीसीआई-पी 3 कवरेज के साथ खूब लंबा 18:9 आस्पेक्ट रेशियो है। ऑल-स्क्रीन डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। टॉप नॉच और बेज़ल लेस किनारों को कारण स्मार्टफ़ोन में स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90% है। साथ ही, इसमें एआई ऑटो कलर टेम्परेचर फीचर है। इससे स्क्रीन पर जो भी आप देखते हैं, बहुत अच्छा दिखता है। डिवाइस में कंपनी ने स्मार्ट स्क्रीन ऑन फीचर भी दिया है।
ZenFone 7Z के बैक में 24 एमपी + 12एमपी का डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे में सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर और सॉफ्टलाइट एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल वाला है। यह एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। यूजर्स के लिए फेस अनलॉक फीचर और रियल टायम ब्यूटिफिकेशन जैसे फीचर भी मौजूद हैं। डिवाइस के एआई फीचर कैमरे का कमाल है कि इसमें आप एआई सीन डिटेक्शन, एआई फोटो लर्निंग, रियल-टाइम पोर्ट्रेट और रीयल-टाइम ब्यूटीफिकेशन जैसी खूबियों का मजा ले पाएंगे।
Asus Zen phone z7 launched in Taiwan, Soon launching in India Too.
Reviewed by Sunil Choudhry
on
December 20, 2019
Rating:
No comments: